देहरादून । कोविड गाइड लाइन को देखते हुए जहां 16 जनवरी तक सभी आयोजन पर पूरी तरह रोक लगी हुई है वहीं आप पार्टी ने आगामी 36 दिनों की चुनावी रणनीति को लेकर अब पूरे उत्तराखंड में वर्चुअल मीटिंग शुरू कर दी है। आप उपाध्यक्ष अमित जोशी ने बताया, चुनावों के लिए अब 36 दिनों का कम वक्त बचा हुआ है,जिसके लिए आप पार्टी ने अपनी कमर पूरी तरह कसते हुए आज अपने शीर्ष पदाधिकारियों के साथ वर्चुअल मीटिंग की। मीटिंग में कैबिनेट मंत्री गोपाल राय,आप प्रदेश प्रभारी दिनेश मोहनिया जी,आप सीएम उम्मीदवार कर्नल कोठियाल,आप सह प्रभारी राजीव चौधरी,प्रवीण देशमुख,कैंपेन कमेटी के प्रदेश अध्यक्ष और उपाध्यक्ष,सभी कार्यकारी प्रदेश अध्यक्ष, विधानसभा प्रभारी,प्रत्याशी,बूथ इंचार्ज समेत अन्य मुख्य पदाधिकारी इस वर्चुअल मीटिंग में शामिल रहे।
इस मीटिंग में चुनावी तैयारियों और रणनीति को लेकर चर्चा हुई। कम वक्त और कोविड के चलते, आप पार्टी कार्यकर्ताओं को लोगों तक पहुंचने के लिए वर्चुअल मीटिंग पर जोर दिया। और आगामी समय में कोविड के बढ़ते संक्रमण को देखते हुए सभी को वर्चुअली जुड़ने और अपनी पहुंच बनाने के लिए तैयारियों के निर्देश दिए। इस वर्चुअल मीटिंग में आगामी 36 दिनों की रणनीतियों पर चर्चा हुई। इसके अलावा सभी पदाधिकारियों और कार्यकर्ताओं ने इस मीटिंग के माध्यम से पार्टी की रणनीतियों के बारे में चर्चा की ताकि आने वाले चुनावों में सभी कार्यकर्ता पार्टी के लिए एकजुट होकर कार्य कर सकें। पार्टी की मजबूती उसके कार्यकर्ता होते हैं ,और आप पार्टी ने कम समय में अपना मजबूत संगठन पूरे प्रदेश में स्थापित कर दिया है। आज आप पार्टी की पहुंच प्रदेश के सभी बूथों तक हो चुकी है और आप पार्टी सभी बूथों पर अपनी रफ्तार और ताकत और अधिक बढा रही है।
आज डिजीटली मीटिंग में जुडने के बाद गोपाल राय जी ने अपने संबोधन में कहा कि अब आप पार्टी पूरे प्रदेश में पॉजिटिव कैंपियन चलाएगी ,हर एक एक घर को दो दो बार कार्यकर्ताओं द्वारा कवर किया जाएगा। उन्होंने कहा कि अब समय बहुत कम है इसलिए ज्यादा से ज्यादा लोगों के रजिस्ट्रेशन कराए जाएंगे। उन्होंने कहा कि जो भी लोग एक्टिवली कार्य कर रहे हैं उन्हें नव परिवर्तन प्रमुख बनाया जाए ताकि वो ज्यादा से ज्यादा लोगों को पार्टी से जोडते हुए पार्टी को मजबूत बना सकें। प्रदेश के हर 10 घर में एक नव परिवर्तन प्रमुख बनाया जाएगा।
उन्होंने कहा कि अब आने वाले 30 दिनों में डोर टू डोर अभियान तेज करना पडेगा और सिर्फ पॉजिटिव कैंपेन ही लोगों तक पहुंचाएंगे। दिल्ली में केजरीवाल सरकार द्वारा किए गए कामों को लोगों तक पहुंचाया जाएगा,प्रदेश में कार्यकर्ता कोई भी घर ना छोडें, भाजपा और कांग्रेस वालों के घर जाकर भी उनसे वोट करने की अपील करें इसके साथ ही सभी घरों तक पेंपलेट और स्टीकर पुहंचाना सुनिश्चित करें। उन्होंने आगे बताया कि हर प्रत्याशी अपनी अन्य तैयारियों के साथ अपनी लीगल तैयारी भी पूरी करले। हर विधानसभा में 5 लोगों की कम से कम 20 टीमें डोर टू डोर कैंपेन करें ,हर घर तक इलेक्शन से पहले 2 बार पहुंचे । हर विधानसभा प्रभारी और प्रत्याशी अपने स्तर पर मीडिया में अपने रोजमर्रा की खबरें प्रसारित करें और प्रेस रिलीज जारी करें। उन्होंने पांच मुख्य बातों पर जोऱ दिया ,पहला 5 लोगों की टीम बनाई जाएगी, दूसरा पेंपलेट बांटे जाएंगे ,तीसरा स्टीकर बंटवाए जाएंगे ,चौथा आईडी कार्ड बनाए जाएंगे और पांचवा हर घर को कवर करते हुए प्रचार किया जाएगा। उन्होंने कहा कि अब चुनावों के लिए कम समय बचा हुआ है इसलिए ज्यादा से ज्यादा लोगों से मुलाकात करनी है ,आखिरी 35 दिनों के लिए यह सभी लक्ष्य निर्धारित किए गए हैं।