तीरंदाजी प्रतियोगिता में यश रावत ने गोल्ड मेडल हासिल किया

देहरादून। उत्तराखंड सरकार के द्वारा प्रायोजित मुख्यमंत्री चैंपियनशिप ट्रॉफी, खेल महाकुंभ के अंतर्गत राज्य स्तर पर तीरंदाजी प्रतियोगिता में गुरु राम राय नरेंद्रनगर में अध्यनरत यश रावत ने अंडर-19 बालक वर्ग के अंतर्गत टीम में गोल्ड मेडल, इंडिविजुअल में सिल्वर एवं कांस्य पदक हासिल किया। उन्होंने यह मेडल प्रतियोगिता आउटडोर 70 मीटर में प्राप्त किया। इस अवसर पर यश रावत ने अपने कोच रमेश सेमवाल का धन्यवाद व्यक्त किया। वह वर्तमान में उत्तराखंड आर्चरी एसोसिएशन के सचिव पद पर कार्यरत हैं। उपरोक्त प्रतियोगिताओं का आयोजन देहरादून महाराणा प्रताप स्पोर्ट्स कॉलेज में किया गया। यश रावत वर्तमान में 14 बीघा मुनिकीरेती में निवासरत हैं। उनके माता-पिता दोनों अध्यापक हैं।