देहरादून । उत्तराखंड कांग्रेस के उपाध्यक्ष धीरेंद्र प्रताप ने भारत की सीमाओं की रक्षा करते हुए शहीद हुए रिखणीखाल पौड़ी गढ़वाल के वीर सैनिक हरेंद्र सिंह को भावभीनी श्रद्धांजलि अर्पित की है। कांग्रेस प्रवक्ता धीरेंद्र प्रताप ने कहा कि शहीद हरेंद्र सिंह ने अदम्य साहस के साथ देश की सेवा की है और वीरगति को प्राप्त हुए हैं। देश के लिए उनका योगदान सदैव याद रखा जाएगा।
नैनीडांडा विकासखंड के कांग्रेस अध्यक्ष जंग बहादुर सिंह नेगी पूर्व ब्लाक प्रमुख मधु बिष्ट रश्मि पटवाल पूर्व कांग्रेस अध्यक्ष गोपाल रावत जिला कांग्रेस उपाध्यक्ष यशपाल सिंह रावत समेत तमाम कांग्रेस नेताओं ने हरेंद्र सिंह के निधन को राष्ट्र की महान क्षति बताया है और उनके निधन पर गहरा दुख और शोक व्यक्त किया है। उन्होंने कहा कि महान वीर सैनिक सदैव याद रखा जाएगा। इस बीच धीरेंद्र प्रताप ने बताया रिखणीखाल के इस महान शहीद की शहादत को देखते हुए कांग्रेस अध्यक्ष श्री गणेश गोदियाल का आज का धुमाकोट दौरा रद्द हो गया है। श्री गोदियाल अब धुमाकोट की बजाए महान शहीद के निवास पर श्रद्धांजलि अर्पित करने जाएंगे और वहीं से हल्द्वानी के लिए रवाना हो जाएंगे जहां पर वे कल पूर्व मुख्यमंत्री स्वर्गीय नारायण दत्त तिवारी की स्मृति में आयोजित एक विशाल कार्यक्रम शरीक होंगे। जिसमें हाल ही में पार्टी में शामिल हुए उत्तराखंड सरकार के पूर्व मंत्री यशपाल आर्य उनके पुत्र संजीव आर्य और कांग्रेस के दिग्गज नेता हरीश रावत गणेश गोदियाल प्रीतम सिंह भी शामिल होंगे। इस मौके पर दिवंगत शहीद स्मृति में 2 मिनट मौन रखकर भावपूर्ण श्रद्धांजलि अर्पित की गई उल्लेखनीय है कि पिछले 3 दिनों में उत्तराखंड के 5 नौजवान देश की सीमाओं की सुरक्षा करते हुए शहीद हुए हैं।