उत्तरकाशी पुलिस का नशा तस्करों के विरुद्ध धर-पकड़ अभियान लगातार जारी, 05.37 ग्राम अवैध स्मैक के साथ 01 तस्कर गिरफ्तार

मणिकांत पुलिस अधीक्षक उत्तरकाशी* के कुशल नेतृत्व में उत्तरकाशी पुलिस का नशा तस्करों के प्रति लगातार अभियान चलाया हुआ है,जनपद को नशा मुक्त करने की श्रीमान पुलिस अधीक्षक उत्तरकाशी की मुहिम को लेकर उत्तरकाशी पुलिस लगातार प्रयास कर रही है, *पुलिस अधीक्षक महोदय द्वारा जनपद के पुलिस उपाधीक्षको एवं सभी थाना प्रभारियों को नशीले पदार्थ का अवैध तरीके से कारोबार करने वाले एवं युवाओं को नशे की ओर धकेलने वालों के प्रति सघन चैकिंग अभियान चलाकर कठोर कार्रवाई* किये जाने हेतु निर्देशित किया गया है जिसके क्रम में गत रात्रि दिनाँक 16/06/2021 को *श्री विनोद थपलियाल थानाध्यक्ष कोतवाली उत्तरकाशी* के देखरेख में *कोतवाली उत्तरकाशी पुलिस व एसओजी उत्तरकाशी* की संयुक्त टीम द्वारा स्थान *पुलिस लाईन के सामने मनेरा बाईपास तिराहा* के पास चैकिंग अभियान चलाते हुये चैकिंग के दौरान एक व्यक्ति को *05.37 ग्राम अवैध स्मैक* के साथ गिरफ्तार किया गया।
बरामदगी व गिरफ्तारी के आधार पर उक्त व्यक्ति के विरुद्ध *थाना कोतवाली उत्तरकाशी में NDPS Act की धारा 8/21 में अभियोग पंजीकृत* किया गया। अभियुक्त को आज मा0 न्यायालय पेश किया जा रहा है। अग्रिम विधिक कार्यवाही प्रचलित है।

*गिरफ्तार अभियुक्त-* अखिलेश भट्ट पुत्र श्री दिनेश भट्ट निवासी ग्राम बग्यालगांव पाटा थाना कोतवाली उत्तरकाशी उम्र 33 वर्ष।

*बरामद माल-* 05.37 ग्राम अवैध स्मैक
*गिरफ्तारी/बरामदगी करने वाली पुलिस टीम-*
1-उ0नि0 कमल कुमार-थाना कोतवाली उत्तरकाशी
2-कानि0 नीरज रावत-थाना कोतवाली उत्तरकाशी
3-कानि0 उत्तम पुण्डीर-थाना कोतवाली उत्तरकाशी
4-कानि0 काशीष भट्ट-एस0ओ0जी0 उत्तरकाशी