अपने बच्चे को बचाने के चक्कर में नदी में डूबे व्यक्ति का शव बरामद

नैनीताल। अपने बच्चे को बचाने के चक्कर में कोसी नदी में  डूबने से एक 45 वर्षीय व्यक्ति की मौत हो गई। मंगलवार को एसडीआरएफ और रामनगर पुलिस ने व्यक्ति का शव नदी से बरामद किया।
जानकारी के अनुसार 12 मई दोपहर को ढिकुली के पास कोसी नदी में देघाट निवासी 45 वर्षीय खीम सिंह अपने परिवार के साथ नहाने गए थे। इस दौरान उनका बेटा नदी की तेज धारा में बहने लगा। बेटे की चीख-पुकार सुनते ही खीम सिंह ने बिना समय लगाए पानी में छलांग लगा दी और किसी तरह अपने बेटे को बाहर निकाल लिया। लेकिन दुर्भाग्यवश, बेटे को बचाने के बाद खीम सिंह खुद नदी से नहीं निलक पाए और देखते ही देखते गहराई में बह गए। मौके पर मौजूद लोगों ने तुरंत पुलिस को सूचना दी।
सूचना मिलते ही रामनगर कोतवाल अरुण कुमार सैनी, एसडीआरएफ टीम के साथ मौके पर पहुंचे। काफी खोजबीन की लेकिन व्यक्ति का कुछ पता नहीं चला। अंधेरा होने के कारण सर्च एंड रेस्क्यू ऑपेशन रोकना पड़ा। मंगलवार की सुबह फिर से सर्च ऑपरेशन चलाया गया। जहां कड़ी मशक्कत के बाद खीम सिंह का शव एसडीआरएफ जवानों ने नदी की गहराई से बरामद किया। घटना की जानकारी मिलते ही इलाके में शोक की लहर दौड़ गई. पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है।