अनुच्छेद 370 को हटाए जाने संबंधी सुप्रीम कोर्ट के फैसले को ऐतिहासिक बताया

देहरादून। मानवाधिकार सामाजिक न्याय संगठन की प्रदेश अध्यक्ष मधु जैन ने सुप्रीम कोर्ट के मुख्य न्यायाधीश डीवाई चंद्रचूड़ की अध्यक्षता वाली पाँच जजों की बेंच ने जो सर्वसम्मति से जम्मू-कश्मीर को विशेष राज्य का दर्जा देने वाले अनुच्छेद 370 को हटाना वैध माना है भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी और जम्मू कश्मीर की समस्त जनता को बधाई देते हुए इस फैसले को मधु जैन ने ऐतिहासिक बताया। उन्होंने कहा कि पाँच अगस्त 2019 को भारत की संसद के लिए फैसले को संवैधानिक तौर पर स्वीकृति मिली थी।
मधु जैन ने कहा कि जम्मू-कश्मीर और लद्दाख के लोगों के सपनों को पूरा करने की प्रतिबद्धता अटूट रहेगी. उन्होंने कहा कि हम चाहते हैं कि प्रगति का फल सिर्फ जम्मू-कश्मीर के लोगों तक ही नहीं बल्कि इसका लाभ भी हाशिए के उन लोगों तक पहुंचे जिन्होंने अनुच्छेद 370 की वजह से काफी कुछ झेला है। पाँच अगस्त 2019 को केंद्र की बीजेपी सरकार ने जम्मू-कश्मीर में अनुच्छेद 370 को निष्प्रभावी करते हुए इसे दो केंद्र शासित प्रदेशों में बाँट दिया था।