विचारधारा के स्तर पर हो सेवादल कार्यकर्ता मजबूत, मानवता ही कांग्रेस की विचारधाराः हेमा पुरोहित

-नफरत की विचारधारा को मुहब्बत से हरा देगी कांग्रेस, विभाजनकारी मानसिकता और सहन नहीं, देश चलेगा गाँधी के विचार सेः राजेंद्र दुर्गापाल
-कांग्रेस सेवादल के प्रशिक्षण शिविर का दूसरा दिन

देहरादून। तुनुवाला में वंदे मातरम के गायन के साथ प्रारंभ हुए कांग्रेस सेवा दल के सहयोगी प्रशिक्षण शिविर में कांग्रेस सेवा दल के कार्यकर्ताओं को विभिन्न प्रकार के व्यायाम योगा सेल्फ डिफेंस एरोबिक ध्वज वंदन ड्रिल परेड स्वच्छता एवं कैंप साज-सज्जा आदि सिखाए गए। तत्पश्चात चमोली जिला कांग्रेस अध्यक्ष श्री मुकेश नेगी ने सभागार में दीप प्रज्वलन किया और बौद्धिक प्रशिक्षण का शुभारंभ किया स इस अवसर पर मुकेश नेगी ने कहा कि कांग्रेस सेवादल कांग्रेस की रीढ़ है, लंबे समय तक कांग्रेस के सत्ता में रहने के कारण सेवादल की मजबूती पर ध्यान उस तरह नहीं दिया गया जिस तरह दिया जाना चाहिए था किस कारण सेवादल कमजोर हुआ और कार्यकर्ता विचारधारा के स्तर पर कमजोर हुआ और इसी कारण विभाजन कारी नफरत फैलाने वाली विचारधारा को अपनी गलत विचारधारा का देश में प्रचार एवं प्रसार करने का मौका मिला जिसका परिणाम यह हुआ कि आज देश में मोहब्बत को फिर से बढ़ाने के लिए राहुल गांधी को भारत जोड़ो यात्रा करनी पड़ रही है स लेकिन अब जिस तरह से कांग्रेस सेवा दल को पूरे देश में लाल जी देसाई जी के नेतृत्व में और उत्तराखंड में हेमा पुरोहित के नेतृत्व में मजबूत किया जा रहा है और कार्यकर्ता को कांग्रेस की विचारधारा से जुड़ा जा रहा है तो वह दिन दूर नहीं जब इस देश से हम नफरत को खत्म करने में कामयाब होंगे और दोबारा से इस देश में मोहब्बत ही मोहब्बत होगी और भारत फिर से समृद्धि के रास्ते पर होगा।
बौद्धिक प्रशिक्षण शिविर में अपने विचार रखते हुए कांग्रेस सेवा दल की प्रदेश अध्यक्ष हेमा पुरोहित ने कहा कि कांग्रेस की विचारधारा का अर्थ ही है मानवता की विचारधारा स मानवता की विचारधारा से ज्यादा मजबूत पूरे विश्व में कोई और विचारधारा तो हो ही नहीं सकती स और यही मानवतावाद कांग्रेस की विचारधारा है स यही मानवतावाद स्वामी विवेकानंद की विचारधारा है, यही मानवतावाद स्वामी दयानंद सरस्वती की विचारधारा है, यही मानवतावाद महात्मा बुद्ध की विचारधारा है, यही मानवतावाद महात्मा गांधी की विचारधारा है और यही पंडित जवाहरलाल नेहरू की विचारधारा भी है स इसी विचारधारा पर चलकर हिंदुस्तान को आजादी के बाद विश्व के सबसे मजबूत राष्ट्रों की श्रेणी में लाकर कांग्रेस ने खड़ा किया स कांग्रेस को इस बात से कोई एतराज नहीं कि आप किस शैली में प्रभु की प्रार्थना अथवा इबादत करते हैं, कांग्रेस सिर्फ यही चाहती है कि आप देश को मजबूत करें आप इस देश को समृद्ध बनाने के लिए कार्य करें और कांग्रेस ने इस देश को समृद्ध बनाने के लिए ही कार्य किया स विभाजन कारी शक्तियों के सत्ता में आने के बाद से लगातार देश भी कमजोर हुआ है समृद्धि भी कमजोर हुई है देश की अर्थव्यवस्था भी कमजोर हुई है और इस देश के नागरिक की आर्थिक स्थिति का भी बुरा हाल हुआ है स आज कांग्रेस सेवा दल के कार्यकर्ताओं का दायित्व है कि देश को पुनः मजबूत कराने के लिए काम करें इसलिए संपूर्ण राष्ट्र को कांग्रेस की विचारधारा से जोड़ना अति आवश्यक है।
शिविराधिपति राजेंद्र दुर्गापाल ने कहा कि यह देश का दुर्भाग्य है कि विभाजन कारी मानसिकता के सत्ताधारी लोग उन लोगों की छवि को खराब करने के लिए लगातार झूठ पर झूठ फैला रहे हैं जिन्होंने देश को समृद्ध बनाने के लिए देश की आजादी के लिए और इस देश के गरीब से गरीब और उपेक्षित व्यक्ति को उसका अधिकार दिलाने के लिए अपना सर्वस्व अर्पण कर दिया स यह लोग कभी नेहरु जी की छवि खराब करने का प्रयास करते हैं तो कभी गांधी जी की छवि खराब करने का प्रयास करते हैं स इन्होंने देश के लिए अपने प्राण न्योछावर करने वाली स्वर्गीय श्रीमती इंदिरा गांधी जी और स्वर्गीय राजीव गांधी जी की छवि को भी खराब करने का प्रयास करने में कोई कोर कसर नहीं छोड़ी स आज कांग्रेस के सेवादल के कार्यकर्ताओं को इन लोगों को मुंहतोड़ जवाब देने की आवश्यकता है स कांग्रेस सेवा दल के कार्यकर्ता प्राण ले कि यह देश गांधी की विचारधारा पर चलेगा सावरकर की विचारधारा पर नहीं। दूसरे दिन के शिविर में प्रमुख रूप से श्री दिनेश मंगाई पंडित संदीप भैया संजय फौजी मनमोहन सिंह रेणु रोहिल्ला भास्कर चुग गुलाब सिंह धीमान, विजय सूर्यांश एडवोकेट, हेमंत चंदोला चंडी प्रसाद गोदियाल राजकुमार यादव मंजू सोहन सिंह रावत गोपाल सिंह गढ़िया सावित्री थापा प्रीति पूनम देवी चंद्र प्रसाद ममता राजेंद्र सिंह बसंत थापा कुंदन सिंह प्रवीण पुरोहित आदि शामिल रहे।