स्कैनिया इंडिया ने पीपीएस मोटर्स के साथ साझेदारी से खनन क्षेत्र में अपनी मौजूदगी को बनाया सशक्त

देहरादून: स्कैनिया कमर्शियल व्हीकल्स प्रा. लिमिटेड ने पीपीएस मोटर्स के साथ एक्सक्लुज़िव साझेदारी की घोषणा की है, जिसके तहत वे भारत में स्कैनिया के माइनिंग टिप्पर्स के लिए एकमात्र प्रतिनिधि बन गए हैं। यह साझेदारी सेल्स एवं सर्विस संचालन के लिए देश भर में कवरेज को सुनिश्चित करेगी। स्कैनिया इंडिया हमेशा से टेक्नोलौजी से पावर्ड परिवहन के आधुनिक एवं स्थायी समाधानों को बढ़ावा देने में अग्रणी रहे हैं। कंपनी खान के मुख्य बिन्दुआें को पहचान कर, उनके विश्लेषण एवं सतत अनुकूल के आधार पर विशिष्ट समाधान उपलब्ध कराती है, ताकि उपलब्धता, उत्पादकता एवं उपभोक्ता के मुनाफ़े को बढ़ाया जा सके। यह नई साझेदारी भारत में नेटवर्क के विस्तार तथा आधुनिक कस्टमर सपोर्ट के लिए स्कैनिया के आश्वासन की पुष्टि करती हैं
नई साझेदारी पर बात करते हुए श्री जोहान पी श्लाइटर, मैनेजिंग डायरेक्टर, स्कैनिया कमर्शियल व्हीकल्स इंडिया लिमिटेड ने कहा, ‘‘हाल ही में पीपीएस मोटर्स के साथ हुए इस समझौते के माध्मय से हमने भारत में हमारी माइनिंग टिप्पर्स सेगमेन्ट पर ध्यान केन्द्रित करते हुए प्रभावीशाली साझेदारी की नींव रखी है। हमें विश्वास है कि अपनी आधुनिक टेक्नोलॉजी का उपयोग कर हम शुद्ध शून्य उत्सर्जन के लक्ष्यों की दिशा में भारत के प्रयासों में उल्लेखनीय योगदान दे सकेंगे।’’
पीपीएस ने देश भर में छह क्षेत्रीय वेयरहाउस स्थापित किए हैं, जो माइनिंग साइट्स के नज़दीक हैं और नागपुर में स्कैनिया के केन्द्रीय वेयरहाउस के साथ कनेक्टेड हैं, तथा सशक्त हब-एण्ड-स्पोक मॉडल बनाते हैं। यह पार्ट्स की सहज, निर्बाध एवं सुगम आपूर्ति श्रृंखला को सुनिश्चित करता है। इसके अलावा स्कैनिया के विश्वस्तरीय खनन मानकों के अनुरूप, कुशल टेकनिशियनों से युक्त आधुनिक वर्कशॉप्स एवं नौ मोबाइल सर्विस वैन्स मेजर रिपेयर, एग्रीगेट रिपेयर, एक्सीडेन्ट रिपेयर और ओवरहॉलिंग की प्रभावी हैण्डलिंग को सुनिश्चित करते हैं।

इस साझेदारी पर बात बात करते हुए श्री राजीव संघवी, मैनेजिंग डायरेक्टर, पीपीएस मोटर्स ने कहा, ‘‘भारत में स्कैनिया के माइनिंग ट्रक कारोबार के लिए एक्सक्लुज़िव डिस्ट्रीब्यूटर के रूप में उनके साथ साझेदारी करते हुए हमें बेहद खुशी का अनुभव हो रहा है। उपभोक्ताओं ने स्कैनिया के प्रोडक्ट्स और सर्विसेज़ में जिस तरह से भरोसा दिखाया है उससे हम बेहद खुश हैं। हम अपने भावी एवं मौजूदा उपभोक्ताओं के साथ निरंतर संपर्क में हैं ताकि उनकी ज़रूरतों को समझ कर वाहन के लाइफसाइकल के दौरान उन्हें कस्टमाइज़्ड प्रोडक्ट्स एवं सर्विसेज़ उपलब्ध करा सकें। इसके अलावा हम उन्हें बेहतर और व्यापक कवरेज प्रदान करने के लिए अतिरिक्त टचपॉइन्ट्स में भी निवेश कर रहे हैं।’’ स्कैनिया आधुनिक वाहनों के विकास के लिए निरंतर प्रयासरत हैं, जो स्थायित्व एवं इनोवेशन के साथ ड्राइविंग का उत्कृष्ट अनुभव प्रदान करें। दुनिया भर में स्कैनिया ने टेक्नोलॉजी जैसे इलेक्ट्रिक परिवहन एवं नवीकरणीय ईंधन, ऑटोनोमस समाधानों, सुरक्षा प्रणाली एवं कनेक्टिविटी में विशेषज्ञता का प्रदर्शन किया है। कंपनी ने सफलतापूर्वक भारत में अपनी टेक्नोलॉजीज़ को लागू किया और कारोबारों के संचालन एवं दक्षता में सहयोग प्रदान करने के लिए आधुनिक डिज़ाइन के वाहन एवं सर्विसेज डिलीवर किए हैं।