प्रसिद्ध मणिपुरी नृत्यांगना इवाना सरकार ने दी के मनमोहक मणिपुरी नृत्य प्रस्तुति

रूड़की। स्पिक मैके हेरिटेज क्लब, आईआईटी रुड़की द्वारा आयोजित प्रथम दशांक श्रंखला का आरम्भ विख्यात मणिपुरी नृत्यांगना श्रीमती इवाना सरकार के मनमोहक मणिपुरी नृत्य प्रस्तुति से ओपी जैन सभागार में हुआ।
इस दशांक श्रंखला के तहत उन्होंने मूलराज कन्या इंटर कॉलेज, एस.डी. इंटर कॉलेज, आर.सी.ई., अनुश्रुति अकादमी, आर्य कन्या इंटर कॉलेज, विद्वान अकादमी, ए.पी.एस-2, आर्य स्वरूप सरस्वती विद्या मंदिर, ए.बी.एन. स्कूल (आईआईटीआर), एसडीएचसी स्कूल, जी.आई.सी., महाराणा प्रताप इंटर कॉलेज और बासुदेव मैथिली सरस्वती विद्या मंदिर में अपनी मणिपुरी नृत्य के लास्य अंग, कृष्ण जी की माखन चोरी की लीला को दर्शाते हुए नानी-चुरी नृत्य, शिव तांडव और साजिद के तहत पशु-पक्षियों की गति चलन को प्रस्तुत किया। अंतिम दिन सिनेमा क्लासिक ष्द मेकिंग ऑफ द महात्मा और हेरिटेज वॉक से दशांक श्रंखला का समापन हुआ।
———————————————————-