नैनीताल पुलिस का ऑपरेशन रोमियो व सत्यापन अभियान, 206 पर कार्रवाई

नैनीताल। नैनीताल के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक प्रहलाद नारायण मीणा के नेतृत्व में चलाए गए ऑपरेशन रोमियो व सत्यापन अभियान ने जिले में शांति और कानून व्यवस्था बनाए रखने की दिशा में महत्वपूर्ण कदम उठाए हैं। यह अभियान खास तौर पर महिलाओं की सुरक्षा को सुनिश्चित करने और सार्वजनिक स्थलों पर असामाजिक गतिविधियों को रोकने के उद्देश्य से शुरू किया गया था।
एसपी नगर हल्द्वानी प्रकाश चंद्र के नेतृत्व में पुलिस टीमों ने शहर के विभिन्न प्रमुख स्थानों पर सघन चेकिंग अभियान चलाया। इस दौरान सार्वजनिक स्थलों जैसे एचएन इंटर कॉलेज, भोटिया पड़ाव, पुरानी आईटीआई, रामनगर के ट्रांसपोर्ट नगर, गर्जिया आदि स्थानों पर शराब पीने, हुड़दंग मचाने और अशांति फैलाने वाले 206 अराजक तत्वों को हिरासत में लिया गया। इनके खिलाफ पुलिस अधिनियम के तहत कार्रवाई करते हुए कुल 52,250 रुपये का जुर्माना भी वसूल किया गया।
इसके अलावा, यातायात नियमों का उल्लंघन करने वाले 328 चालकों पर भी कार्रवाई की गई, जिनसे 88,500 रुपये जुर्माना वसूला गया। एसएसपी मीणा ने सभी थाना प्रभारी और चौकी प्रभारी को सार्वजनिक स्थानों पर कानून व्यवस्था बनाए रखने के कड़े निर्देश दिए थे।
पुलिस ने जिलेभर में सत्यापन अभियान भी चलाया। इस अभियान के तहत 278 लोगों का सत्यापन किया गया और 61 व्यक्तियों के सत्यापन न होने पर 81 पुलिस एक्ट के तहत कार्रवाई की गई। साथ ही, 7 मकान मालिकों पर किराएदारों का सत्यापन न कराने पर 10-10 हज़ार रुपये के कोर्ट चालान किए गए।
एसएसपी मीणा ने कहा कि “हमारी प्राथमिकता है कि समाज सुरक्षित और व्यवस्थित रहे। असामाजिक तत्वों के खिलाफ हमारी कार्रवाई निरंतर जारी रहेगी। हम जनता से अपील करते हैं कि वे किसी भी प्रकार की असामाजिक गतिविधियों को नजरअंदाज न करें और अगर उन्हें कोई अपराध या अशांति होती है तो तुरंत पुलिस को सूचित करें। विशेष रूप से युवाओं से अपील है कि वे सार्वजनिक स्थानों पर अनुशासन बनाए रखें और अव्यवस्था में शामिल न हों।” पुलिस ने सार्वजनिक स्थलों पर किसी भी प्रकार की असामाजिक गतिविधियों को बर्दाश्त न करने का स्पष्ट संदेश दिया है। इस अभियान से जिले में सुरक्षा का माहौल बेहतर होने की उम्मीद जताई जा रही है।