हरिद्वार। युवक की हत्या मामले में त्वरित कार्यवाही करते हुए पुलिस ने एक व्यक्ति को गिरफ्तार कर लिया है। जिसकी निशानदेही पर हत्या में प्रयुक्त बेसबाल का डंडा व घटना के दौरान पहनी गयी कमीज भी बरामद हुई है। हत्या की यह वारदात पैसों के लेनकृदेन को लेकर पिता व दो पुत्रों द्वारा अंजाम दी गयी थी जिसमें एक पुत्र की गिरफ्तारी हो चुकी है जबकि पिता व एक पुत्र की तलाश जारी है।
जानकारी के अनुसार बीते 31 अक्टूबर को संजय पुत्र अतर सिंह निवासी ग्राम झबरेडी कला थाना झबरेडा जिला हरिद्वार ने थाना झबरेड़ा में तहरीर देकर बताया गया था कि उसके भतीजे विकास पुत्र मांगेराम निवासी झबरेडी कला थाना झबरेडा जिला हरिद्वार द्वारा आरोपी मोहित, रोहित उर्फ गोपी पुत्र राजकुमार उर्फ राजू व राजकुमार उर्फ राजू पुत्र सोम्मा निवासी गाम झबरेडी कला थाना झबरेडा जिला हरिद्वार से अपने दुकान के सामान के व अपने पुराने उधार के पैसे मांगने को गया था। इस दौरान आरोपियों ने उसके भतीजे के साथ गाली गलोच करते हुए उनके द्वारा विकास के सिर पर डन्डे से वार किया गया है। जिसे अस्पताल में भर्ती कराया गया है। मामले में पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी गयी। इस दौरान एक नवम्ब्र को एम्स में उपचार करा रहे विकास की मौत हो गयी। जिस पर पुलिस ने हत्या की धाराओं में मुकदमा दर्ज कर आरोपियों की तलाश शुरू कर दी गयी। आरोपियों की तलाश में जुटी पुलिस टीम ने बीती शाम एक सूचना के बाद हत्यारोपी रोहित उर्फ गोपी को उसके मामा के गांव नियामतपुर थाना खानपुर क्षेत्र से दबोच लिया गया। पूछताछ करने पर आरोपी रोहित उर्फ गोपी ने बताया कि राजकुमार उर्फ राजू द्वारा आकाश की मजदूरी व विकास की दुकान के उधार के पैसे देने को लेकर आपस में कहा सुनी होती थी। आकाश व विकास द्वारा आरोपियों से बारकृ बार पैसो की मांग किये जाने व समाज के लोगो के बीच पैसे मांगने को लेकर अपनी बेजइती समझकर आकाश व विकास से रंजिश रखने लगे व तीनो आरोपियों के द्वारा आपस में योजना बनाई गयी कि यदि अब इन्होने दुबारा पैसे मांगे तो इन्हे हम ठिकाने लगा देंगे।