देहरादून । ग्राम पाली, विकासखण्ड भिलंगना, जिला टिहरी गढवाल निवासी 22 वर्षीय युवक रोहित भट्ट द्वारा 28 जनवरी 2023 को विश्व के सबसे ऊँची पर्वत श्रृंखलाओं में सम्मिलित दक्षिण अफ्रीका की सबसे ऊँची पर्वत चोटी (5895 मी0 ऊँची) माउण्ट किलमंजारो पर 361 फीट लम्बा तिरंगा फहराकर विश्व रिकार्ड बनाया है।
इससे पूर्व रोहित भट्ट द्वारा 04 अक्टूबर 2022 को उत्तरकाशी के द्रौपदी डांडा में आये ऐवलांच में बहादुरी का परिचय देते हुये स्वयं के घायल होने के बावजूद भी अपने 04 पर्वतारोही साथियों की जान बचाने में अहम भूमिका निभायी है। पर्वतारोही 22 वर्षीय युवक रोहित भट्ट के सम्मान में मानव भारती स्कूल के प्रांगण में आयोजित सम्मान समारोह में विधायक रायपुर उमेश शर्मा काऊ, धर्मपुर के विधायक विनोद चमोली, पूर्व कैबिनेट मन्त्री मातबर सिंह कण्डारी, मानव भारती स्कूल के निदेशक डा0 हिमांशु शेखर, विद्यालय के सभी शिक्षक-शिक्षिकाएं तथा छात्र-छात्राएं एवं पर्वतारोही रोहित भट्ट के पिताजी जगदम्बा प्रसाद भट्ट, ग्राम प्रधान रामप्रकाश राणा इत्यादि उपस्थित थे। समारोह का संचालन विद्यालय के शिक्षक डा0 अनन्तमणि त्रिवेदी ने किया। कार्यक्रम का संयोजन जसलीन कौर द्वारा किया गया। इस अवसर पर जनप्रतिनिधियों ने तथा मानव भारती विद्यालय ने रोहित भट्ट को उनकी इस अपार उपलब्धि के लिये स्मृति चिन्ह भेट कर सम्मानित किया।