मोरारी बापू ने देशवासियों को दीवाली और नव वर्ष की बधाई दी और उनके कुशलक्षेम की प्रार्थना की। उन्होंने कामना की कि दीपावली का प्रकाश सबके रोग, दुःख और अज्ञान रुपी अन्धकार को दूर करके मनो में ज्ञान और उल्लास की रोशनी धारण करें, और सबका जीवन यश,वैभव, धन-धान्य, सुख, शांति और खुशियों से परिपूर्ण रहें।