-बगैर हिस्सेदारी दिए अपार्टमेंट मॉल बनाना मुश्कि
-हिस्सेदारी का माल किया अपने परिजनों, रिश्तेदारों व सहयोगियों के नाम
-10-15 वर्षों का रिकॉर्ड खंगाला जाए तो परिणाम होंगे अप्रत्याशित
-राजभवन ले मामले का संज्ञान
विकासनगर। जन संघर्ष मोर्चा अध्यक्ष एवं जीएमवीएन के पूर्व उपाध्यक्ष रघुनाथ सिंह नेगी ने कहा कि प्रदेश में अधिकांशतरू जितने भी शॉपिंग मॉल कॉम्पलेक्स अपार्टमेंट बने हैं ,निर्माणाधीन हैं अथवा उनमें थोड़ा बहुत विवाद है उनमें (कुछ बड़े वाले) विधायकों-मंत्रियों (पूर्व व वर्तमान) ने निर्माणाधीन अपार्टमेंट्स को बनने की राह में तब तक रोड़े लटकाने का काम किया, जब तक उनको उनकी हिस्सेदारी नहीं मिल गई। इन (बड़े वाले ) वर्तमान व पूर्व मंत्री विधायकों ने अपने परिजनों ,निकट संबंधियों व सहयोगियों के नाम पर फ्लैट शॉप आदि लेकर अपना मुंह बंद किया। नेगी ने कहा कि दुर्भाग्य की बात है कि व्यवसाई आमजन अपने हकों को सुरक्षित रखने के लिए रहनुमा (नेता) चुनते हैं, लेकिन नेता बनने के बाद यही रहनुमा उनको ही लूटने का काम करते हैं। नेगी ने कहा कि इसी उगाही लूट खसोट ने इनको सैकड़ों करोड रुपए की अकूत संपत्ति का मालिक बना दिया। मोर्चा ऐसे लुटेरे नेताओं की संपत्ति का पोस्टमार्ट करेगा एवं राजभवन से मांग करता है कि 10-15 वर्षों के अंतराल में बने मॉलध् शॉपिंग कॉम्पलेक्स अपार्टमेंट में नेताओं द्वारा व्यवसायियों को सताकर झटकी गई संपत्तियों की जांच करवाए।