देहरादून। 30 जून से सात जुलाई के बीच की अवधि में जो भी हेलीकॉप्टर से केदारनाथ यात्रा करना चाहते हैं, उनके लिए टिकट विंडो खोली जा रही है। प्रदेश में मौसम का मिजाज भी बिगड़ा हुआ है, जिसे देखते हुए यात्रा को लेकर सतर्कता बरती जा रही है।
केदारनाथ हेली सेवा के लिए बुधवार से टिकटों की बुकिंग शुरू हो गयी है।। आईआरसीटीसी के माध्यम से ये बुकिंग की जा रही है।, जिसके लिए तैयारी पूरी हो गई थी। आईआरसीटीसी की ओर से जारी जानकारी के मुताबिक, आगामी 30 जून से सात जुलाई के बीच की अवधि में जो भी हेलीकॉप्टर से केदारनाथ यात्रा करना चाहते हैं, उनके लिए टिकट विंडो खोली जा रही है।