टिहरी गढ़वाल। अन्नदाताओं को सम्मान देने के उद्देश्य से गुरूवार को जनपद टिहरी गढ़वाल के नरेंद्रनगर ब्लॉक सभागार में जिलाधिकारी टिहरी गढ़वाल नितिका खण्डेलवाल की अध्यक्षता में किसान दिवस का आयोजन किया गया। इस अवसर पर ब्लॉक प्रमुख दीक्षा राणा भी उपस्थित रहीं। जिलाधिकारी ने अपने संबोधन में कहा कि यदि किसानों के पास किसी नीति अथवा सब्सिडी को लेकर सुझाव हों तो वे उन्हें समक्ष रखें, जिससे कृषि प्रधान एवं व्यवहारिक नीतियाँ बनाई जा सकें। उन्होंने किसानों से आधुनिक कृषि तकनीकों को अपनाकर उत्पादन बढ़ाने का आह्वान किया तथा आश्वस्त किया कि सरकार किसानों को हरसंभव सहयोग प्रदान करेगी।
ब्लॉक प्रमुख दीक्षा राणा ने प्रशासन की सराहना करते हुए कहा कि कृषकों की शिकायतों पर प्रशासन द्वारा त्वरित कार्रवाई की जाती है। उन्होंने उपस्थित कृषकों का स्वागत करते हुए कार्यक्रम की जानकारी आसपास के क्षेत्रों में प्रसारित करने एवं अधिक से अधिक किसानों को जोड़ने का आग्रह किया। कार्यक्रम में मुख्य कृषि अधिकारी विजय देवराड़ी ने सभी कृषकों का स्वागत करते हुए कहा कि किसान अपनी समस्याएँ कृषि, सिंचाई, बैंकिंग अथवा तकनीकी जानकारी से संबंधित खुलकर रखें। उन्होंने बताया कि सभी कृषक ‘फार्मर पंजीकरण’ अवश्य कराएँ, जिसके लिए आधार कार्ड एवं खाता-खतौनी के प्रमाण पत्र आवश्यक हैं। फार्मर पंजीकरण से सरकार को किसानों की पात्रता की जानकारी मिलेगी तथा कृषकों को ऋण, फसल बीमा एवं विभिन्न सरकारी योजनाओं का लाभ प्राप्त करने में सहायता मिलेगी।
कार्यक्रम में उपस्थित कृषकों द्वारा जंगली जानवरों से फसलों को हो रहे नुकसान, नेटवर्क समस्या, घेरबाड़ की आवश्यकता, गुल की मरम्मत तथा चकबंदी से संबंधित मांगें रखी गईं। ग्राम पंचायत खानकर से सुबोध भंडारी द्वारा नेटवर्क समस्या का विषय प्रमुखता से उठाया गया। डॉ. आलोक येवले ने रबी एवं खरीफ की फसलों की जानकारी देते हुए कम वर्षा में उगाई जा सकने वाली फसलों, मटर की उन्नत प्रजातियों (जिसमें लगभग 10 से अधिक दाने होते हैं) तथा अल्प अवधि में तैयार होने वाली फसलों के संबंध में जानकारी दी गई। इस अवसर पर कृषि विभाग द्वारा आयोजित प्रदर्शनी में कृषि, पशुपालन एवं उद्यान विभाग के स्टॉलों का जिलाधिकारी द्वारा निरीक्षण किया गया, जहाँ कृषि औजारों, ग्लू ट्रैप एवं बीजों से संबंधित जानकारी ली गई।
इस अवसर पर ग्राम बनाली से सोनिया, केशवानंद, सुनीता पूर्णा, ग्राम आगर से सुरेन्द्र, नरेंद्र, संतोषी, कविता, अनीता, ग्राम भैतडु से कमल सिंह, ग्राम दिउली से नीलम, शीशपाल, सुखपाल आदि कृषक बंधु सहित बीडीओ नरेंद्रनगर श्रुति वत्स, अधिशासी अभियंता लघु सिंचाई बृजेश गुप्ता, समाज कल्याण अधिकारी श्रेष्ठा भाकुनी आदि संबंधित उपस्थित रहे।