शराबी ने राष्ट्रीय राजमार्ग पर जमकर मचाया उत्पात, वीडियो वायरल

नैनीताल। जिले के लालकुआं कोतवाली गेट के ठीक सामने राष्ट्रीय राजमार्ग पर एक शराबी युवक ने जमकर उत्पात मचाया। शराबी युवक के इस ड्रामे का वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है।
शनिवार देर शाम लालकुआं कोतवाली गेट के ठीक सामने हाईवे पर शराब के नशे में एक युवक ने सड़क पर जमकर हंगामा काटा। इस दौरान नशे में टल्ली युवक वहां से गुजरने वाले वाहन चालकों को भी गाली गलौज कर रहा था। युवक द्वारा हंगामा करता देख पुलिसकर्मी भी मौके पर पहुंचे उसको उठाकर कोतवाली के अंदर ले गए। जहां युवक ने कोतवाली में भी हंगामा किया। युवक के हंगामे के बीच मौक पर स्थानीय लोगों की भीड़ जमा हो गई। इसी दौरान स्थानीय लोगों ने युवक का वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर शेयर दिया जो की अब वायरल हो रहा है। प्रत्यक्षदर्शीयो ने बताया कि युवक शराब के नशे में घुत था. जो हाईवे के बीच सड़क पर लेटकर यातायात को बाधित कर रहा था। युवक के हंगामा के बीच काफी देर तक हाईवे पर जाम की स्थिति भी बनी रही। इसके बाद मौके पर पहुंचे पुलिसकर्मी उसे उठाकर कोतवाली के अंदर ले गए। जहां पूछताछ के दौरान युवक ने अपना नाम और पता की जानकारी दी। पुलिस ने युवक को हवालात में डाला तो कुछ देर बाद उसका नशा उतरा। जिसके बाद पुलिस ने युवक को चेतावनी देकर छोड़ दिया। बताया जा रहा कि युवक लालकुआं में मजदूरी करता है।