टिहरी । जिलाधिकारी टिहरी गढ़वाल डॉ. सौरभ गहरवार द्वारा अपने कार्यालय कक्ष में जिला बाल कल्याण समिति की बैठक ली गई। सर्वप्रथम गत बैठक में दिये गये निर्देशों के क्रम में की गई कार्यवाही पर समीक्षा की गई, जिसमें बताया गया कि कार्यालय द्वारा ट्वीटर एवं फेसबुक पेज बनाकर उसमें सभी जानकारियां अपडेट की जा रही है।’’
बैठक में वात्सलय योजना, स्पॉनसरशिप योजना, विवेकाधीन कोष योजना के तहत बच्चों की दी जाने वाली धनराशि की अद्यतन स्थिति की जानकारी ली गई तथा बाल कल्याण समिति को चिन्ह्ति बच्चों की देख-रेख एवं संरक्षण को लेकर सजग रहने के निर्देश दिए गए। इन बच्चों के बेहत्तर संरक्षण के लिए स्वैच्छिक मदद हेतु समिति को अपना बैंक एकाउंट बनाकर अधिकारियों, जनप्रतिनिधियों, व्यापारियों एवं गणमान्य लोगों को बैंक एकाउंट नम्बर शेयर करने को कहा गया, ताकि अधिक से अधिक लोग अपना सहयोग प्रदान कर सकें।
विवेकाधीन कोष के तहत जनपद में चिन्ह्ति 22 बच्चों की पुनः समीक्षा करने तथा इन बच्चों को मार्च, 2024 तक योजना से जोड़े रखने की बात कही गई। स्पॉनसरशिप योजना, विवेकाधीन कोष आदि योजनाओं के तहत बाल कल्याण समिति को निर्देशित किया गया कि यदि हेल्थ से संबंधित प्रकरण प्राप्त होते हैं, तो उनमें सबसे पहले आयुष्मान कार्ड बनवा लें तथा ऐसे प्रकरण जिन पर त्वरित कार्यवाही की जानी अपेक्षित हो, उनका प्रकार देखकर आवश्यकतानुसार एकमुश्त प्रबंधित कर सकते हैं। स्पॉनसरशिप योजना के तहत चिन्ह्ति 49 बच्चों की भी समीक्षा करते रहने को कहा गया। बाल कल्याण समिति के सदस्यों द्वारा ऐसे बच्चों के संरक्षकों के सम्मान एवं बच्चों को प्रोत्साहित करने हेतु बजट की मांग गई, जिस पर डीपीओ को आवश्यक दिशा-निर्देश दिये गये। बैठक में डीपीओ शाहिब हुसैन, अध्यक्ष बाल कल्याण समिति टिहरी गढ़वाल रमेश चन्द्र रतूड़ी, सदस्य बाल कल्याण समिति लक्ष्मी प्रसाद उनियाल, रागिनी भट्ट, अमिता रावत, महिपाल सिंह नेगी, लेखाकार कुमुद उनियाल, बाल संरक्षण इकाई से विनीता उनियाल व सुखदेव बहुगुणा सहित अन्य संबंधित उपस्थित रहे।