उत्तराखंड में कोरोना की दस्तक से देहरादून जिला प्रशासन अलर्ट

देहरादून। राजधानी देहरादून में कोविड के तीन मामले सामने पर जिला प्रशासन ने सतर्कता बरतनी शुरू कर दी है। जिलाधिकारी सविन बंसल ने स्वास्थ्य विभाग के आला अधिकारियों की बैठक लेते हुए मौजूदा स्थिति एवं उपलब्ध संसाधनों की समीक्षा की। उन्होंने निर्देश दिए कि अस्पतालों में पर्याप्त संख्या में कोविड बेड, ऑक्सीजन सिलेंडर, आवश्यक दवाइयां, वैक्सीन, वेंटिलेटर और ऑक्सीजन कंसंट्रेटर, आईसीयू बेड सहित अस्पतालों में टेस्टिंग की पूरी व्यवस्था सुनिश्चित की जाए।
जिलाधिकारी ने कहा कि भले ही स्थिति नियंत्रण में हो, लेकिन सर्तकता बेहद जरूरी है। उन्होंने स्वास्थ्य विभाग के सभी अस्पतालों को अलर्ट मोड पर रहने और ऑक्सीजन प्लांट सहित उपलब्ध चिकित्सा उपकरणों का पूरा ब्यौरा तैयार करने निर्देश दिए है। जिलाधिकारी ने निर्देश दिए कि किसी भी आपात स्थिति से निपटने के लिए पूरी तैयारी रखें। पिछले कोविड की तरह जिले स्तर पर सैंपलिंग टीम, मोबाइल टीम, कोविड कंट्रोल रूम, कार्मिकों की ड्यूटी, एंबुलेंस एवं अन्य वाहन एवं संसाधनों की पूरी रिपोर्ट उपलब्ध करें। अस्पतालों में ट्रूनेट टेस्ट, एंटीजन रैपिड टेस्ट तथा आरटी पीसीआर की पूरी व्यवस्था के साथ ही आइसोलेशन वार्ड चिन्हित किए जाए। कोविड जांच में आरटी पीसीआर से पॉजिटिव सभी रोगियों के सैंपल डब्ल्यूजीएस जांच हेतु राजकीय दून मेडिकल कॉलेज को भेजा जाए और इस जांच में सभी सैंपल की सूचना आईडीएसपी के अंतर्गत आईएचआईपी पोर्टल पर अनिवार्य रूप से प्रविष्ट की जाए। जिलाधिकारी ने आम नागरिकों से भी अपील की है कि कोरोना के लक्षण दिखाई देने पर तुरंत जांच कराएं और खुद को आइसोलेट करें। भीड़भाड़ वाले स्थानों पर जाने से बचे।
अपर मुख्य चिकित्सा अधिकारी ने बताया कि देहरादून एम्स में हाल ही में कोरोना के तीन मामले सामने आए है। ये तीनों व्यक्ति गुजरात, मुंबई और हैदराबाद से उत्तराखंड आए थे। कोविड टेस्ट में तीनों व्यक्ति कोरोना पॉजिटिव मिले है। इसमें से मुंबई का व्यक्ति वापस चला गया है, जबकि एक व्यक्ति को अस्पताल में और दूसरे व्यक्ति को होम आइसोलेट किया गया है। आइसोलेशन में रखे दोनों व्यक्तियों की तबीयत स्थिर है। हांगकांग एवं सिंगापुर की बाद भारत में भी कोविड संक्रमण तेजी से फैल रहा है। देश में एक सप्ताह के भीतर 58 मामले सामने आए चुके है। एसीएमओ ने बताया कि देहरादून में अभी तक 36 सैंपल लिए है, जिसमें बाहरी राज्य से आए तीन लोग ही पॉजिटिव मिले है। उत्तराखंड में अभी तक कोरोना का कोई स्थानीय संक्रमण का मामला नही आया है। बैठक में उप जिलाधिकारी हरि गिरि, एडीएमओ डॉ वी.सेमवाल, एसीएमओ डॉ सी.एस रावत, सीएमएस एस.एम संकला, मुख्य फामेसिस्ट आरपी सेमवाल, डॉ पीएस रावत, डॉ एमएस डोगरा सहित स्वास्थ्य विभाग के तमाम अधिकारी उपस्थित थे।