नैनीताल। जिले के देवीधूरा- बसानी मोटर मार्ग में बरसात के चलते सडक कई स्थानों पर क्षतिग्रस्त हुई थी जिसकी अभी तक मरम्मत नहीं की जा सकी है। क्षतिग्रस्त व जगह जगह मलबे से भरी सडक में आवाजाही करने वाले वाहन चालकों को दिक्क्तों का सामना करना पड़ रहा है।
बता दें कि बीते एक दशक से बन रहे देवीधूरा- बसानी मोटर मार्ग में बीते जून डामरीकरण पूरा हो गया था। विभाग की ओर से बस का ट्रायल भी किया गया था। जिसके बाद क्वालिटी टैस्ट में भी अधिकारियों ने सडक को हरी झंडी दिखा दी थी। लेकिन बरसात में भारी बारिश के चलते सडक कई जगह क्षतिग्रस्त हो गई। तो कई स्थानों में पहाडियों से मलबा गिरने से सडक़ बंद हो गई थी। बारिश रूकने के बाद विभाग की ओर से सडक़ में पड़ा मलबा हटाकर व क्षतिग्रस्त सडक की अस्थाई मरम्मत कर आवाजाही के लिए मार्ग को खोल दिया था। लेकिन बारिश के मौसम में अब भी सड़क आवाजाही के लिए सुरक्षित नहीं है। ना ही संभागीय परिवहन विभाग की ओर से सडक़ को अभी तक हरी झंडी मिल पाई है। इसके बाद भी विभाग की ओर से अब तक सडक़ से मलबा साफ नहीं किया जा सका है।
पीएमजीएसवाई के अधिशासी अभियंता मनोज कुमार ने बताया कि आपदा में क्षतिग्रस्त सडक़ की मरम्मत व मलबा हटाने के लिए जिला प्रशासन की ओर से विभाग को साढ़े 16 लाख का बजट दिया गया है। सडक़ में मलबा हटाने का कार्य शुरू कर दिया गया है। लगभग दो सप्ताह में सडक़ से पूरा मलबा हटा दिया जाएगा। बताया कि जिला प्रशासन से मिले बजट से सडक़ में पड़े मलबे की सफाई व सड़क के कुछ क्षतिग्रस्त हिस्से का अस्थाई उपचार ही हो पाएगा। बताया कि सडक़ के स्थाई उपचार के लिए दो करोड़ का स्टीमेट बनाकर शासन को भेजा है। बजट मिलते ही सडक का स्थाई उपचार किया जाएगा।