चमोली। दुनिया की सबसे बड़ी टेलीकॉम इंफ्रास्ट्रक्चर कंपनियों में से एक, इंडस टावर्स लिमिटेड ने सस्टेनेबल ग्रीन इनिशिएटिव फाउंडेशन (एसजीआईएफ) के सहयोग से, 1620 छोटे एवं सीमांत किसानों के खेतों में 65,000 फल वाले पेड़ लगाने में मदद कर उल्लेखनीय उपलब्धि हासिल की है। इस कार्यक्रम में दौलत सिंह बिष्ट, अध्यक्ष जिला पंचायत चमोली; भूपाल राम टम्टा, विधायक थराली विधानसभा, लखपत सिंह बुटोला, विधायक बद्रीनाथ विधानसभा; जे.पी. तिवारी, जिला कृषि अधिकारी; और नितेंद्र सिंह, जिला बागवानी अधिकारी मौजूद रहे।
यह पहल इंडस टावर्स के प्रमुख सीएसआर प्रोग्राम ‘प्रगति’ का एक भाग है तथा भारत सरकार के नेशनल एक्शन प्लान ऑन क्लाइमेट चेंज और ग्रीन इंडिया मिशन के अनुरूप है। बड़े पैमाने का यह वृक्षारोपण अभियान न सिर्फ हिमालयी क्षेत्र में पर्यावरण की मुश्किलों को हल करता है बल्कि ग्रामीण परिवारों को स्थायी आजीविका भी उपलब्ध कराता है। तेजिन्दर कालरा, सीओओ, इंडस टावर्स लिमिटेड ने कहा, ‘‘इंडस टावर्स में हमारा मानना है कि पर्यावरण की सुरक्षा और ग्रामीण प्रगति दोनों एक साथ जारी रहने चाहिए। चमोली में यह वृक्षारोपण अभियान इस बात का शक्तिशाली उदाहरण है कि वैज्ञानिक तरीकों, समुदाय की भागीदारी और निरंतर सहयोग के द्वारा पर्यावरणी संतुलन को बहाल किया जा सकता है, साथ ही छोटे एवं सीमांत किसानों को आजीविका के बेहतर अवसर भी उपलब्ध कराए जा सकते हैं। ’
यह प्रोग्राम उत्तराखण्ड के चमोली ज़िले स्थित नंदनगर ब्लॉक के सुदूर हिमालयी क्षेत्र में पर्यावरण एवं आजीविका की दृष्टि से एक बड़ा हस्तक्षेप साबित हुआ है। इस पहल के तहत पेड़ लगाने के लिए वैज्ञानिक तरीके अपनाए गए, खेत पर सख्त निगरानी रखी गई और साथ ही समुदाय की भागीदारी को भी सुनिश्चित किया गया। किसानों को बागवानी एवं पर्यावरण संरक्षण के तरीकों पर जानकारी दी गई। एक विशेष पहल ‘हर घर 5 पेड़’ ने महिला स्वयं सहायता समूहों को उनके घर के सामने पांच फल वाले पेड़ लगाने के लिए प्रोत्साहित किया। इन प्रयासों की सराहना करते हुए मोहन सिंह नेगी, सामाजिक कार्यकर्ता, रमानी ने कहा, ‘‘इंडस टावर्स के वृक्षारोपण एवं आजीविका प्रोग्राम के तहत चमोली में किया गया वृक्षारोपण इस बात का बेहतरीन उदाहरण है कि किस तरह कॉर्पोरेट एक्शन-पर्यावरण एवं ग्रामीण अर्थव्यवस्था दोनों को सशक्त बना सकता है। इस पहल पर दुर्गेश रतुरी, डायरेक्टर, सस्टेनेबल ग्रीन इनीशिएटिव फाउन्डेशन ने कहा, ‘‘यह पहल दर्शाती है कि कैसे सुनियोजित वृक्षारोपण अभियान ग्रामीण आजीविका एवं पर्यावरण संरक्षण को नया आयाम दे सकता है और किसानों को पर्यावरण के संरक्षक के रूप में सशक्त बना सकता है। इंडस टॉवर्स ने 2027 तक देश भर में 1 मिलियन पेड़ लगाने और इनके रखरखाव के लिए वर्ल्ड इकोनोमिक फोरम की एक पहल साथ भी साझेदारी की है।