ब्रह्म कुमारी राजयोगनी बी.के. सोनिया दीदी ने मंत्री गणेश जोशी की कलाई पर बांधा रक्षा सूत्र

देहरादून । कैंप कार्यालय में कैबिनेट मंत्री गणेश जोशी की कलाई पर हर वर्ष की भांति इस वर्ष  भी ब्रह्मकुमारीस सिस्टर राजयोग्यनी बी.के. सोनिया दीदी ने मनात्रि गणेश जोशी की कलाई में राखी बांधकर उनके दीर्घायु की कामना की। इस अवसर पर कैबिनेट मंत्री गणेश जोशी ने भी बहन को राखी के बदले उनको रक्षा का वचन और उपहार भी भेंट किया।