गोपेश्वर/देहरादून। श्री बदरीनाथ-केदारनाथ मंदिर समिति (बीकेटीसी )के पूर्व अध्यक्ष एवं पूर्व सूचना आयुक्त विनोद प्रसाद नौटियाल ने
बीकेटीसी पूर्व अध्यक्ष अनुसूया प्रसाद भट्ट के निधन पर गहरा शोक व्यक्त किया है।
अपने गढ़वाली भाषा में अनुसूया प्रसाद भट्ट के परिजनों को भेजे संदेश में उन्होंने गहरा दुख व्यक्त करते हुए कहा कि भट्ट का निधन अपूर्णीय क्षति है।
उन्होंने भगवान बदरीविशाल एवं केदारनाथ से प्रार्थना है कि शोक संतप्त परिवार को दुखरू सहने की शक्ति प्रदान हो। ज्ञातब्य है कि बीते शनिवार 24 अगस्त शाम को पूर्व अध्यक्ष अनुसूया प्रसाद भट्ट का अपने पैतृक निवास गोपेश्वर में निधन हो गया था। उल्लेखनीय है कि अनुसुइया प्रसाद भट्ट वर्ष 1999 से 2002 तक भाजपा शासनकाल में एडवोकेट विनोद नौटियाल की अध्यक्षता में गठित मंदिर समिति में उपाध्यक्ष रहे तथा वर्ष 2008 में वह मंदिर समिति के अध्यक्ष बने। वहीं बीकेटीसी मीडिया प्रभारी डा हरीश गौड़ ने बताया कि पूर्व अध्यक्ष अनुसूया प्रसाद भट्ट के निधन पर श्री बदरीनाथ धाम सहित केदारनाथ धाम, देहरादून, जोशीमठ, उखीमठ में सभी अधिकारियों-कर्मचारियों ने दो मिनट का मौन रखकर दिवंगत पूर्व अध्यक्ष अनुसूया प्रसाद भट्ट को श्रद्धांजलि दी।