देहरादून। बैंक ऑफ बड़ौदा (बीओबी) ने 31 दिसंबर 2022 तक वर्ष-दर-वर्ष आधार पर 18.5 प्रतिशत की वृद्धि के साथ रु. 20,73,385 करोड़ का कुल कारोबार अर्जित किया। बैंक ऑफ बड़ौदा (बीओबी) ने वित्त वर्ष 23 की तीसरी तिमाही में वर्ष-दर-वर्ष आधार पर 75.4 प्रतिशत की वृद्धि के साथ अभी तक का सबसे बड़ा तिमाही निवल लाभ रु. 3,853 करोड़ घोषित किया। वित्त-वर्ष 23 की नौमाही में निवल लाभ वर्ष-दर-वर्ष आधार पर 69.9 प्रतिशत की मजबूत वृद्धि के साथ रु. 9,334 करोड़ रहा।
वित्त वर्ष 23 की तीसरी तिमाही और वित्त वर्ष 23 की नौमाही में बढ़कर निवल ब्याज आय (एनआईआई) क्रमशः 26.5 प्रतिशत और 24.2 प्रतिशत रहा। परिचालन लाभ वित्त वर्ष 23 की तीसरी तिमाही में वर्ष-दर-वर्ष 50.1 प्रतिशत की वृद्धि के साथ रु. 8,232 करोड़ रहा। ऋण लागत वित्त वर्ष 23 की तीसरी तिमाही में 0.37ः और वित्त वर्ष 23 की नौमाही में 0.66 प्रतिशत के रिकॉर्ड निचले स्तर पर रहा। वैश्विक अग्रिम में वित्त वर्ष 23 की तीसरी तिमाही में वर्ष-दर-वर्ष 19.7ः की मजबूत वृद्धि दर्ज हुई। वाहन ऋण (27.5ः), गृह ऋण (19.6ः), वैयक्तिक ऋण (169.6ः), मॉर्गेज ऋण (20.5ः), शिक्षा ऋण (24.1ः) जैसे अधिक फोकस वाले क्षेत्रों में बढ़ोतरी के कारण ऑर्गेनिक रिटेल अग्रिमों में 29.4 प्रतिशत की वृद्धि हुई। वर्ष-दर-वर्ष आधार पर 272 बीपीएस और तिमाही-दर-तिमाही आधार पर 78 बीपीएस की गिरावट के साथ जीएनपीए 4.53ः रहा। वर्ष-दर-वर्ष आधार पर 126 बीपीएस और तिमाही-दर-तिमाही आधार पर 17 बीपीएस की गिरावट के साथ एनएनपीए 0.99 प्रतिशत रहा। प्रावधान कवरेज अनुपात (पीसीआर) टीडब्ल्यूओ के साथ 92.34ः और टीडब्ल्यूओ के बिना 78.85 प्रतिशत रहा। निवल ब्याज मार्जिन (एनआईएम) वित्त वर्ष 23 की तीसरी तिमाही में वर्ष-दर-वर्ष आधार पर 24 बीपीएस की वृद्धि के साथ 3.37ः और वित्त वर्ष 23 की नौमाही में 22 बीपीएस की वृद्धि के साथ 3.23 प्रतिशत रहा। घरेलू एनआईएम वित्त वर्ष 23 की तीसरी तिमाही में वर्ष-दर-वर्ष आधार पर 33 बीपीएस बढ़कर 3.54ः रहा और यह वित्त-वर्ष 23 की नौमाही में वर्ष-दर-वर्ष आधार पर 27 बीपीएस बढ़कर 3.35ः रहा। आस्तियों पर प्रतिफल (आरओए) वित्त वर्ष 23 की नौमाही में वर्ष-दर-वर्ष आधार पर 31 बीपीएस से बढ़कर 0.93ः रहा और आरओए वित्त वर्ष 23 की तीसरी तिमाही में वर्ष-दर-वर्ष 39 बीपीएस बढ़कर 1.13 प्रतिशत रहा। इक्विटी पर प्रतिफल (आरओई) वित्त वर्ष 23 की नौमाही में वर्ष-दर-वर्ष आधार पर 504 बीपीएस बढ़कर 17.02 प्रतिशत रहाय आरओई वित्त वर्ष 23 की तीसरी तिमाही में वर्ष-दर-वर्ष आधार पर 671 बीपीएस बढ़कर 21.08 प्रतिशत रहा।