आर्यन स्कूल ने छात्रों के लिए आयोजित किया यूनिवर्सिटी फेयर

देहरादून। आर्यन स्कूल में आज कक्षा दसवीं से बारहवीं तक के छात्रों के लिए यूनिवर्सिटी फेयर का आयोजन किया गया, जिसमें देश और विदेश के कई प्रतिष्ठित विश्वविद्यालयों ने भाग लिया। इस फेयर में 40 से अधिक विश्वविद्यालयों और संस्थानों ने भाग लिया, जिससे छात्रों को उच्च शिक्षा के विभिन्न विकल्पों को जानने और समझने का अवसर मिला। भारत के प्रमुख विश्वविद्यालय और संस्थान जो इस फेयर में शामिल हुए, उनमें ओ. पी. जिंदल ग्लोबल यूनिवर्सिटी, अशोका यूनिवर्सिटी, क्रेआ यूनिवर्सिटी, बी.आर.डी.एस., शिव नाडर यूनिवर्सिटी, बीएमएल मुनजल यूनिवर्सिटी, मास्टर्स यूनियन, अहमदाबाद यूनिवर्सिटी, इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ आर्ट एंड डिजाइन, शारदा यूनिवर्सिटी, वर्ल्ड यूनिवर्सिटी ऑफ डिजाइन, व्हिसलिंग वुड्स इंटरनेशनल, यूनाइटेड वर्ल्ड इंस्टीट्यूट ऑफ डिजाइन, ग्राफिक एरा, यूनिवर्सिटी ऑफ साउथैम्पटन (इंडिया कैंपस), एकेडमी ऑफ पेस्ट्री एंड क्यूलिनरी आर्ट्स, एसपी जैन स्कूल ऑफ बिजनेस मैनेजमेंट (ग्लोबल), चितकारा यूनिवर्सिटी, ऑडबॉक्स डिजाइन, एंग्लो ईस्टर्न मैरीटाइम एकेडमी और इंस्टिट्यूट ऑफ वेंचर बिल्डिंग शामिल थे।
विदेशी संस्थानों में ट्रिनिटी स्कूल ऑफ मेडिसिन (यूएसए), नविटास ग्लोबल, मिनर्वा यूनिवर्सिटी (यूएसए), यूथब्रिज ग्लोबल एजुकेशन, रेनहार्ड्ट यूनिवर्सिटी (यूके), यूनिवर्सिटी ऑफ केंट (यूके), यूनिवर्सिटी ऑफ सेंट थॉमस मिनेसोटा (यूएसए), कीले यूनिवर्सिटी (यूके), यूनिवर्सिटी ऑफ गॉलवे (आयरलैंड), कोलंबिया कॉलेज (कनाडा), डोमस अकादमी मिलानो (इटली), फतेह एजुकेशन, टेट्र कॉलेज ऑफ बिजनेस, आईडीपी, पार्क यूनिवर्सिटी (यूएसए), सेंट जॉर्ज यूनिवर्सिटी स्कूल ऑफ मेडिसिन (यूएसए), ईएचएल हॉस्पिटैलिटी बिजनेस स्कूल (स्विट्जरलैंड), क्योटो यूनिवर्सिटी ऑफ एडवांस्ड साइंसेस (जापान), क्वालिटी न्यूज़ीलैंड एजुकेशन प्रा. लि. (जापान), न्यूयॉर्क फिल्म अकैडमी (यूएसए), यूनिवर्सिटी ऑफ ओटावा (कनाडा), एडुवेलोसिटी, इंस्टिट्यूटो मारांगोनी और बोकोनी यूनिवर्सिटी मिलान जैसे प्रतिष्ठित नाम शामिल थे। इस फेयर का मुख्य उद्देश्य छात्रों को भारत और विदेश में उपलब्ध उच्च शिक्षा के अवसरों की प्रत्यक्ष जानकारी देना था। छात्रों ने विश्वविद्यालयों के प्रतिनिधियों से सीधे बातचीत कर कोर्सेज, प्रवेश प्रक्रिया, छात्रवृत्ति और करियर के अवसरों के बारे में जाना। इस अवसर पर आर्यन स्कूल की प्रिंसिपल बी. दासगुप्ता ने कहा, ष्यह यूनिवर्सिटी फेयर हमारे छात्रों को उनकी रुचियों को पहचानने और भविष्य की योजनाएं बनाने के लिए प्रोत्साहित करने की दिशा में एक कदम है। हमारा प्रयास है कि हमारे छात्र सोच-समझकर निर्णय लें और आत्मविश्वास के साथ अपने सपनों को पूरा करें।