बेघर लोगों के लिए गर्म कपड़े दान करने की अपील की

देहरादून। भारतीय जनता पार्टी महानगर विधि प्रकोष्ठ संयोजक राजकुमार तिवारी ने सभी लोगों से अपील करते हुए कहा है कि उत्तरखंड में सड़क किनारे रहने वाले बेघर व मजबूर लोगों की मदद को आगे आएं एवं उनकी सहायता हेतु अपने सामर्थ्य के अनुसार गर्म कपड़े स्वेटर, शॉल व कंबल इत्यादि दान करें। जो लोग नये वस्त्र दान नहीं कर सकते वे अपने पुराने ऊनी या गर्म कपड़े दान कर गरीब लोगों की मदद करें। उन्होंने आम नगारिकों के साथ ही प्रशासन से भी अपील की है कि शीत लहर को देखते हुए शहर में जगह-जगह अलाव जलाने की व्यवस्था की जाए। इन दिनों पूरे उत्तर भारत में शीतलहर व कड़ाके की ठंड पड़ रही है। नागरिकों से शीतलहर व सर्दी से बचाव के लिए विशेष सावधानी बरतने की अपील की है। उन्होंने कहा कि इन दिनों देहरादून समेत पूरे उत्तर भारत में शीतलहर व कड़ाके की ठंड पड़ रही है। उन्होंने कहा कि हम थोड़ी सी सावधानी बरतकर शीत-लहर से बच सकते हैं। इसके लिए उन्होंने सभी से विशेष सावधानी बरतने की अपील की है।