देहरादून। प्रदेश प्रवक्ता उत्तराखंड कांग्रेस एवं सदस्य पीसीसी संदीप चमोली ने बीएम हुंडई के सुभाषनगर शाखा में “ऑल न्यू बोल्ड अलकजार” का उद्घाटन किया गया। उन्होंने हुंडई इंडिया लिमिटेड के वरिष्ठ अधिकारियों की उपस्थिति में “ऑल न्यू बोल्ड अलकजार” का उद्घाटन किया।
इस अवसर पर हुंडई के क्षेत्रीय प्रबंधक गौरव कुलश्रेष्ठ ने बताया हुंडई, ऑल न्यू बोल्ड अलकजार” 14,99,000 से शुरू हो कर, 21,54,900 के बीच में 28 वेरिएंट में उपलब्ध है। इस नए वाहन में हुंडई द्वारा पेट्रोल एवं डीजल में मैन्युअल एवं आटोमेटिक ट्रांसमिशन के विकल्प दिए गए हैं। इस अवसर पर बीएम हुंडई के महाप्रबंधक हेमंत भट्ट, प्रबंधक पूरन जोशी, शुभम उपस्थित रहे एवं सभी ग्राहकों का आभार किया गया।