भटवाड़ी गांव में पुष्प वर्षा से मां की डोली का स्वागत

ऊखीमठ। तल्लानागपुर क्षेत्र के ग्रामीणों की आराध्य देवी व चोपता फलासी में जगत कल्याण के लिए तपस्यारत भगवती चण्डिका की 25 वर्षों बाद आयोजित दिवारा यात्रा के भटवाड़ी गांव  पहुंचने पर ग्रामीणों ने पुष्प वर्षा कर भव्य स्वागत किया, जबकि रूमसी गांव में महिलाओं व ग्रामीणों ने दिवारा यात्रा को भावुक क्षणां के साथ विदा किया। दिवारा यात्रा के आगमन से क्षेत्र में भक्ति व आस्था का अनूठा संगम बना हुआ है। भगवती चंडिका इन दिनों उत्तर दिवारा के तहत विभिन्न गांवों का भ्रमण कर ग्रामीणों की कुशलक्षेम पूछकर आशीर्वाद  दे रही है। मकर संक्रान्ति पर्व तक भगवती चंडिका की दिवारा यात्रा विभिन्न गावों का भ्रमण कर गणेशनगर क्षेत्र पहुंचेगी।
लगभग छः माह तक भगवती चंडिका चारों दिशाओ का  भ्रमण करेगी तथा  चारो दिशाओ के भ्रमण के बाद  घर दिवारा के तहत भगवती चंडिका विभिन्न गांवों का भ्रमण करेगी व विशाल यज्ञ के साथ 25 वर्षां बाद आयोजित दिवारा यात्रा का समापन होगा। शुक्रवार को रूमसी गांव में विद्वान आचार्यो ने ब्रह्म बेला पर पंचाग पूजन के तहत अनेक पूजाएं संपंन कर देव सेनापति कुमार कार्तिकेय, तुंगनाथ बाबा व भगवती चंडिका सहित 33 कोटि देवी-देवताओं का आहवान कर आरती उतारी तथा ठीक नौ बजे भगवती चण्डिका की दिवारा यात्रा ने रूमसी गांव का नगर भ्रमण कर ग्रामीणो की कुशलक्षेम पूछकर आशीर्वाद दिया।
दिवारा यात्रा के नगर भ्रमण के दौरान ग्रामीणों ने लाल-पीले वस्त्र व अनेक प्रकार की पूजा सामाग्री अर्पित कर विश्व समृद्धि व क्षेत्र के खुशहाली की कामना की। देर सांय भगवती चंडिका की दिवारा यात्रा के भटवाड़ी गांव पहुंचने पर ग्रामीणों ने पुष्प वर्षा कर भव्य स्वागत किया। दिवारा यात्रा समिति अध्यक्ष मानवेंद्र बर्त्वाल ने बताया कि भगवती चंडिका की दिवारा यात्रा 10 जनवरी को मणिगुह, 11 खमोली, 12 मालखी, 13 को जगोठ गांवों का भ्रमण कर 14 जनवरी को मकर संक्रान्ति पर्व पर रात्रि प्रवास के लिए गांव पहुंचेगी। इस मौके पर पंडित दीपक बेंजवाल, दिनेश बेंजवाल, संगीत भट्ट, उपाध्यक्ष दलवीर राणा, कोषाध्यक्ष यशवंत सिंह  नेगी, सते सिंह नेगी, पवन बर्त्वाल, वासुदेव सिंह, जयवर्धन राणा, विनोद रावत, राजेन्द्र सिंह  राणा सहित रूमसी व भटवाड़ी गांवों के सैकड़ां ग्रामीण मौजूद थे।