भगवान उद्धव और गरुड़ उत्सव डोलियां पहुंचीं बदरीनाथ

चमोली। बदरीनाथ मंदिर के कपाट रविवार चार मई को विवि विधान से पूजा अर्चना के साथ खोले जायेंगे। जिसे लेकर तमाम तैयारियां पूरी हो चुकी है। कपाट खुलने की प्रक्रियाओं के तहत शनिवार को भगवान उद्धव और गरुड़ उत्सव डोलियां के अलावा आदि गुरु शंकराचार्य जी गद्दी परम्परा अनुसार बदरीनाथ धाम पहुंच गई हैं। जबकि भगवान कुबेर जी की उत्सव डोली रात्रि प्रवास के लिए बामणी गांव स्थित मां नंदा देवी मंदिर में पहुंच गई है।
बदरीनाथ धाम के कपाटोत्सव के लिए बीकेटीसी (बदरी केदार मंदिर समीति) की ओर से भगवान बदरी विशाल के मंदिर को 15 कुंतल गेंदे के फूलों से सजाया गया है। सुबह 6 बजे भगवान बदरी विशाल के कपाट श्रद्धालुओं के लिए खोल दिए जाएंगे। गौरतलब है कि इससे पहले 30 अप्रैल को गंगोत्री और यमुनोत्री धाम के कपाट खोले गए थे। इसके बाद दो मई को बाबा केदारनाथ धाम के कपाट खोले गए। वहीं अब चार मई को बदरीनाथ धाम के कपाट खोले जाएंगे। भगवान बदरीनाथ धाम के कपाट खुलने के बाद उत्तराखंड चारधाम यात्रा की विधिवत शुरुआत हो जाएगी।