आपरेशन स्माइलः हरिद्वार पुलिस ने एक साल में तीन सौ से अधिक लोगों को अपनोे से मिलाया

हरिद्वार। ऑपरेशन स्माइल के तहत हरिद्वार पुलिस ने तीन सौ से ज्यादा बिछड़े लोगों को अपने परिवार से मिलाया है। जिसमें हरिद्वार पुलिस की एंटी ह्यूमन ट्रैफिकिंग यूनिट ने अहम भूमिका निभाई है। तमाम गंगा स्नानों और मेलों के दौरान अपने परिजनों से बिछड़ जाने वाले बच्चों और वयस्कों को खोज कर पुलिस ने उनके परिजनों के सुपुर्द कर परिजनों की मुस्कान वापस लौटी है। पिछले एक साल में 320 गुमशुदा और बिछड़े हुए लोगों को खोज कर हरिद्वार पुलिस ने ऑपरेशन स्माइल में प्रदेश में पहला स्थान प्राप्त किया है। पुलिस मुख्यालय से भी हरिद्वार पुलिस को इसके लिए बधाई दी गई है। छोटे बच्चों को उनके माता-पिता को सौंपे जाने के कई भावुक पल भी कमरे में कैद हुए हैं।
जानकारी देते हरिद्वार के एसएसपी प्रमेंद्र डोबाल ने बताया कि मुख्यालय स्तर पर चलाए गए अभियान ऑपरेशन स्माइल की आठ अप्रैल को पुलिस महानिदेशक की ओर से मुख्यालय देहरादून में समीक्षा की गई। जिसमें जनपद हरिद्वार की कुल 320 गुमशुदाओं को तलाश किया गया और पंजीकृत गुमशुदगी के मामले में गुमशुदाओं की तलाश के आधार पर आवश्यक कार्रवाई की गई।