लो हो गया पहाड़ों में बर्फबारी का असर शुरू, जानिए कहां-कहां हुई बर्फबारी

अब तक न्यूज उत्तराखंड / चमोली : अब कहीं आपको ठंड तो नहीं लगने लग गई जी हां, आपने बिल्कुल सही पढ़ा हमनें बिल्कुल सही कहा कि अभी जो है तापमान शुष्क होना शुरू हो गया है। जिसकी वजह से अब हमें ठंड लगने शुरू हो गई है रातों के समय अब हम पंखों को आराम दे रहे हैं। और गर्म चादरों को ढक रहे हैं ऐसा क्यों हो रहा है जिसका कारण हम भी जानते हैं जिसकी वजह है “ग्लोबल वॉर्मिंग” जिस कारण यह हो रहा है वहीं अगर हम बात करें पर्वतीय इलाकों की तो पर्वतीय इलाकों में इस समय उत्तराखंड में लगातार बारिश के कारण भूस्खलन और बादल फटने जैसी घटनाएं सामने आई हैं। वही हम बात करें पहाड़ों की तो पहाड़ों में कहीं-कहीं बर्फबारी भी हुई है जी हां, पहले सीजन की बर्फबारी बद्रीनाथ, केदारनाथ में देखी जा चुकी है.. फिर से बद्रीनाथ में एक बार और बर्फबारी हुई है जिससे धाम की चोटियों पर एक बार फिर से सफेद चादर पड़ गई है। जिसके बाद धाम में ठंड भी अत्यधिक बढ़ गई है बारिश और ठंड के बावजूद भी धाम में यात्रियों के पहुंचने का सिलसिला जारी है। दूसरे इलाकों की बात करें तो बारिश का सिलसिला अब भी थम नहीं रहा है मौसम विभाग केंद्र देहरादून के पूर्वानुमान के तहत आज राज्य के कुछ स्थानों में गरज के साथ बारिश की संभावना बताई हुई है। ….यह खबर उत्तर भारत न्यूज़ के साथ
अब जानते हैं इस बर्फबारी और बारिश के कारण कहां-कहां सड़क हुई है बांधित…..
वहीँ भारी बारिश के चलते चमोली में बदरीनाथ हाईवे-7 सैलंग और जोशीमठ के बीच झड़कूला के पास भूस्खलन से बाधित हो गया था. जिसे एनएच विभाग ने करीब छह घंटे बाद यातायात के लिए खोल दिया गया है. जिसके बाद लोगों ने राहत की सांस ली है. मार्ग पर कई वाहन फंस गए थे, जो रोड खुलने के बाद अपने गंतव्य की ओर रवाना हो गए हैं. बता दें कि लगातार हो रही बारिश से जनपद में अभी भी ग्रामीण इलाकों को जोड़ने वाले 21 लिंक मोटरमार्ग बाधित चल रहे हैं. साथ ही जनपद में कुल 217 में से 196 मोटरमार्ग को वाहनों की आवाजाही के लिए अब तक सुचारू कर दिया गया है वहीँ देहरादून जिले के कालसी तहसील मुख्यालय के निकट गुरुवार की देर शाम दिल्ली-यमुनोत्री राष्ट्रीय राजमार्ग पर बना पुश्ता ढह गया. जिससे मार्ग लगभग पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया है, साथ ही भारी बारिश से मलबा आने से दूरस्थ गांव सुतोल को यातायात से जोड़ने वाली घाट-सुतोल सड़क पांच दिनों से बंद पड़ी है, जिससे लोगों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है