एसजेवीएन ने लक्ष्‍य को बढ़ाकर वर्ष 2040 तक 50000 मेगावाट किया

देहरादून । एसजेवीएन अध्यक्ष और प्रबंध निदेशक नंद लाल शर्मा ने अवगत कराया कि एसजेवीएन ने अपने साझा विजन को वर्ष 2023 तक 5000 मेगावाट, 2030 तक 25000 मेगावाट और 2040 तक 50000 मेगावाट तक बढ़ाया है। यह संशोधन इसके पोर्टफोलियो में कई परियोजनाओं को शामिल करने और पहले से ही स्थापित भारत और विदेशों में मेगा हाइड्रो परियोजनाओं के सफलतापूर्वक संचालन और कार्यान्वयन के परिणामस्वरूप हुआ है। जलविद्युत के पश्‍चात्, कंपनी ने सफलतापूर्वक विभिन्न व्यावसायिक कार्यक्षेत्रों को जोड़ा हैं और ताप, सौर, पवन विद्युत उत्‍पादन, विद्युत ट्रांसमिशन और पावर ट्रेडिंग में प्रवेश किया है।
इससे पहले, वर्ष 2023 तक 5000 मेगावाट, 2030 तक 12,000 मेगावाट और 2040 तक 25,000 मेगावाट की स्थापित क्षमता का विजन तैयार किया गया था और एसजेवीएन के 31वां स्थापना दिवस पर 24 मई, 2018 को निर्धारित किया गया था। गत तीन वर्षों के दौरान कंपनी के व्यावसायिक विकास ने गति पकड़ी है और कंपनी ने तीव्र उन्‍नति की है। श्री शर्मा ने कहा कि ष्एसजेवीनाइट्स के अथक प्रयासों से कंपनी का पोर्टफोलियो 16000 मेगावाट से अधिक का हो गया है। एसजेवीएन के बढ़ते पोर्टफोलियो ने साझा विजन के इस संशोधन को आवश्यक बना दिया है।“ श्री शर्मा ने अपने गणतंत्र दिवस के संबोधन के दौरान  वर्ष 2023 तक 5000 मेगावाट, 2030 तक 25,000 मेगावाट और 2040 तक 50,000 मेगावाट की स्‍थापित क्षमता के लक्ष्‍य के संशोधित साझा विजन की घोषणा की। उन्‍होंने कहा कि, “चार वर्ष पूर्व एसजेवीएन के पास 5000 मेगावाट का पोर्टफोलियो था। इसमें से केवल 1965 मेगावाट की परियोजनाएं ही प्रचालनाधीन थीं। कई वर्षों से लंबित पड़ी हुई परियोजनाओं को निर्माण स्तर पर लाया गया है। एसजेवीएन इससे पूर्व कभी भी एक समय में इतनी परियोजनाओं को निष्‍पादित नहीं कर रहा था, जितना आज कर रहा है।”