उधमसिंहनगर। उधमसिंहनगर जिले के काशीपुर में पूर्व पार्षद विपिन शर्मा की धारदार हथियार से हत्या कर दी गई। खबर के बाद से पूरे क्षेत्र में हड़कंप मच गया है। पुलिस ने एक आरोपी हिरासत में लिया है। बुधवार को हुए इस हादसे में अभी घर को लेकर हुए विवाद के चलते घटना को अंजाम दिए जाने की बात सामने आ रही है। पुलिस मामले की पड़ताल कर रही है। घटना के बाद से क्षेत्र में सनसनी फैली हुई है।