हैदराबाद के ब्राह्मण श्री गिरी प्रसाद शर्मा ने देश के सभी ब्राह्मणों के बीच पेश की मिसाल

खबर श्री अखण्ड परशुराम अखाड़ा हरिद्वार :- श्री गिरी प्रसाद जी ने हैदराबाद में ब्राह्मण भवन के नाम से देश भर से आने वाले ब्राह्मण यात्रियों के ठहरने के लिए इस भवन का निर्माण किया हैं । खास बात तो यह है के इस भवन में सिर्फ ब्राह्मण लोग ही ठहर सकते हैं ,और पूरे 5 दिनों तक उनसे न तो वहाँ रुकने का कोई शुल्क लिया जाएगा और न ही तीनो समय के खाने का । जी हां सही पढ़ा आपने , पांच दिनों तक नाश्ता, दोपहर एवं रात का भोजन भी बिल्कुल निशुल्क हैं। नाश्ते एवं भोजन में साउथ इंडियन ट्रेडिशनल ब्राह्मण डिस मौजूद रहेंगी ।बस वहां जाने से तीन दिन पहले आपको सम्बंधित लोगो को खबर करनी होगी और आप पाँच दिन तक वहाँ बिना किसी शुल्क के आराम से रह सकते हैं।यदि कोई ब्राह्मण यात्री अपना भोजन स्वंय भी बनाना चाहे तो वह ऐसा भी कर सकता हैं ,भोजन से जुड़ी सभी प्रकार की सामग्री उन्हें ब्राह्मण भवन द्वारा उपलब्ध करा दी जाएगी।यात्री अकेले या अपने परिवार के साथ भी वहां विश्राम हेतु रुक सकते हैं।वहाँ पहुचने से तीन दिन पहले आपको ब्राह्मण भवन में जानकारी देनी होगी और अपने यात्रा वाहन के बुकिंग टिकट की कॉपी व्हाट्सएप पर भेजनी होगी ।ब्राह्मण भवन का पूरा पता निम्न हैं:-
2-1-565/2/1 नल्लाकुंटा, निकट-शंकरा माथम,विपरीत लेन – एच डी एफ सी बैंक, रेलवे ट्रैक के नजदीक ,हैदराबाद 500044।
यह भवन काछीगुणा रेलवे स्टेशन और सेकुन्देराबाद रेलवे स्टेशन के अत्यंत पास पड़ता हैं। यह सुविधा सिर्फ और सिर्फ ब्राह्मण यात्रियों के लिए ही उपलब्ध है इसीलिए आने से पहले आपको अपना नाम, गोत्र,पता, आने वाले व्यक्तियों की संख्या और रुकने के दिन संख्या में पहले से बताना होगा ।
ब्राह्मण भवन का पता अंग्रेजी में निम्नलिखित हैं

ADDRESS :
BRAHMIN WELFARE BHAVAN

2-1-565 /2/1 Nallakunta,
Near Shankara Matham,
Opp Lane HDFC Bank
Towards Railway Track,
HYDERABAD 500044

VERY NEAR TO KACHIGUDA RAILWAY STATION
AND SECUNDERABAD RAILWAY STATIONS