देहरादून। नेहरू कॉलोनी कोतवाली क्षेत्र के फ्रेंड्स एन्क्लेव गोरखपुर में पति ने पत्नी की चाकू से गला रेतकर हत्या कर दी। देर रात पुलिस ने आरोपी पति को हिरासत में लेकर पूछताछ शुरू कर दी है। प्रथम दृष्टया जांच में सामने आया है कि पत्नी पति से कुछ रुपये मांग रही थी, जिसको लेकर दोनों के बीच शनिवार शाम को विवाद हुआ था।
सीओ अनिल जोशी के मुताबिक, ग्राम भुलन छपरा कुशीनगर यूपी निवासी सौरभ पिछले 12 सालों से देहरादून में रहता है। हाल में सौरव अपनी पत्नी स्वाति (28) और छह साल की बेटी और दस महीने के बेटे के साथ डिफेंस एन्क्लेव के निकट गोरखपुर में किराये के मकान में रह रहा था। घटना का पता तब चला जब, शनिवार रात को बेटी ने फोन कर अपने नाना को जानकारी दी। नाना ने आनन-फानन में देहरादून में मौजूद एक रिश्तेदार से संपर्क किया। मौके पर पहुंचे रिश्तेदार ने घटना की जानकारी पुलिस को दी। सूचना मिलते ही डीआईजी जन्मेजय प्रभाकर खंडूरी और आला अधिकारी मौके पर पहुंचे। फॉरेंसिक टीम को जांच पड़ताल के लिए बुलाया गया। टीम ने कमरे से फिंगरप्रिंट और अन्य सबूत जुटाए हैं।