अहमदाबाद,दिल्ली के मुख्यमंत्री केजरीवाल अहमदाबाद एयरपोर्ट पहुंच गए हैं तथा यहां से शाहीबाग स्थित सरकारी गेस्ट हाउस के लिए रवाना हो गए। इससे पहले आप की मीडिया प्रभारी बनर्जी ने कहा कि गुजरात में आम आदमी पार्टी की बढ़ती प्रशंसा को देख के सत्ता हिल गई और हीन काम pe utar gayi। Aam Aadmi Party के बैनर्स और पोस्टर्स फाड़े और जलाए जा रहे हैं। भगवान कृष्ण के मंदिर में दर्शन के बाद वे पार्टी कार्यालय का उद्घाटन करेंगे। गुजरात में अगले साल के आखिर में होने वाले विधानसभा चुनाव को लेकर राजनीतिक सरगर्मियां तेज हो गई है।
भाजपा ने मंगलवार को पार्टी की विधायकों की गांधीनगर में बैठक बुलाई है। कोरोना के चलते पिछले दो माह से भाजपा विधायकों की बैठक नहीं हो सकी थी। प्रदेश में पाटीदार एकता के नारे के साथ गुजरात का अगला मुख्यमंत्री पाटीदार को बनाने की घोषणा के बाद से हलचल तेज हो गई है। हमारी पार्टी के नेता एवं दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल की आनन फानन में गुजरात यात्रा रखी गई।
जानें पूरे दिन का कार्यक्रम
अरविंद केजरीवाल सोमवार सुबह करीब 10:30 बजे अहमदाबाद एयरपोर्ट पहुंच गए थे। वहां से सीधे शाहीबाग सर्किट हाउस जाएंगे। वहां से केजरीवाल शाहीबाग से आश्रम रोड स्थित वल्लभ सदन भगवान श्री कृष्ण मंदिर पहुंचेंगे, यहां भगवान के दर्शन करके आश्रम रोड पर बने आप पार्टी के नए प्रदेश कार्यालय का उद्घाटन करेंगे। सूरत महानगर पालिका चुनाव में 27 सीट जीतने के बाद आम आदमी पार्टी काफी उत्साहित है तथा आगामी विधानसभा चुनाव में राज्य में सियासी जमीन तैयार करने की हर संभव कोशिश कर रही है।
पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष गोपाल इटालिया के बाद प्रदेश के कई युवा आम आदमी पार्टी में शामिल हुए हैं। गुजराती पत्रकार ईश्वरदान गढ़वी के सोमवार को केजरीवाल की उपस्थिति में आम आदमी पार्टी में शामिल होने की अटकलें लगाई जा रही है। गढवी गुजरात के ग्रामीण क्षेत्रों में एक चर्चित पत्रकार हैं तथा हाल ही उन्होंने अपनी टीवी चैनल की नौकरी से इस्तीफा देकर सार्वजनिक जीवन में आने का फैसला किया है।