कांग्रेस के स्टार प्रचारकों को मिला उत्तराखण्ड की जनता का अपार स्नेह

देहरादून । उत्तराखण्ड में 12 फरवरी को चुनाव प्रचार थम गया है। कांग्रेस ने निर्वाचन आयोग की गाइडलाइन का पालन करते हुए चुनाव प्रचार किया है और ये हर्ष का विषय है कि कांग्रेस के सभी स्टार प्रचारक और प्रत्याशियों  को उत्तरखण्ड की जनता का अपार स्नेह और प्यार मिला है। कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी जी और महासचिव प्रियंका गांधी की रैली को सभी 70 विधानसभा सीटों पर वर्चअल माध्यम से देखा गया है और पहली बार उत्तराखण्ड में किसी वर्चअल रैली की लाइव व्यूवरशिप 50 हजार थी, इस आंकड़े को राहुल गांधी और प्रियंका गांधी की वर्चअल रैली ने पार किया है, ये आंकड़ा अन्य पार्टियों के मुकाबले कई गुना ज्यादा है। इनके साथ ही हरीश रावत एकमात्र ऐसा नेता हैं जिन्होंने लगभग सभी 70 विधानसभा सीटों को वर्चुअल माध्यम से संबोधित किया है और 30 से अधिक रैली में स्वयं भागीदारी की है। ये बात कांग्रेस के प्रदेश प्रवक्ता वसी जैदी ने कही।
वसी जैदी ने बताया कि जिस तरह कांग्रेस के स्टार प्रचारकों और प्रत्याशियों को जनता का अपार स्नेह मिला है जो ये साबित करता है कि उत्तराखण्ड की जनता प्रदेश  में कांग्रेस को लाने का प्रण बना चुकी है। कांग्रेस के 30 स्टार प्रचारकों की लिस्ट में से 21 स्टार प्रचारकों ने उत्तराखण्ड का दौरा किया और प्रदेश भर के विभिन्न स्थानों में रैली और रोड शो के माध्यम से उत्तराखण्ड की जनता से मुलाकात की। राहुल गांधी ने दो बार उत्तराखण्ड का दौरा किया और 4 जनसभाओं को संबोधित किया, जिसमें किच्छा, हरिद्वार, मंगलौर और जागेश्वर शामिल है। इसी तरह प्रियंका गांधी भी दो बार प्रदेश के दौरे पर आयी और 4 जनसभाएं की जिसमें देहरादून, खटीमा, हल्द्वानी और श्रीनगर शामिल हैं।