देहरादून। अमेरिका की एक विश्व विख्यात समाचार एजेंसी सीएनएन द्वारा भाजपा को विश्व की सबसे भ्रष्ट चौथे नंबर की पार्टी बताए जाने पर उत्तराखंड कांग्रेस के उपाध्यक्ष और वरिष्ठ प्रवक्ता धीरेंद्र प्रताप ने उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी से जवाब मांगा है। उन्होंने कहा कि भाजपा बार-बार दुनिया भर के सर्वे का ढोल पीटते रहती है कि भाजपा पार्टी विद ए डिफरेंस है तो जब अमेरिका ने, जो नया खिताब से विश्व की चौथे नंबर की पार्टी का दिया है, उसका उत्तर क्या है उनके पास। उत्तराखंड के चुनाव में शराब और स्मैक की होम डिलीवरी पर भी मुख्यमंत्री से धीरेंद्र प्रताप ने जवाब मांगा है।